घरेलू इलाज

* रात को सोते वक्त और नहाने के बाद नाफ (नाभि) में सरसों का तेल लगाया करें, होटों पर ताजगी रहेगी।


* अंगूर का जूस गुनगुने पानी में मिलाकर पीने से खून साफ, पेट साफ और एसिडिटी दूर होती है।


* आम के ताजे हरे पत्तों का रस गुनगुना करके कान में डालने से कान का दर्द दूर हो जाता है।


* आम की गठली का पाऊडर रोजाना सुब्ह शाम पानी के साथ ५ ग्राम लेते रहें दमे की शिकायत खत्म हो जाएगी


* सुब्ह-सुब्ह पपीता खाकर दूध पीने से कब्ज दूर हो जाता है।


* हमल के दिनों में अगर औरत संतरे का इस्तेमाल करे तो खूबसूरत बच्चा पैदा होगा


* नींद न आती हो तो नारियल का पानी पीने की आदत बना लें, शिकायत दूर हो जाएगी